आज स्वामी मैथलीशरण भाईजी का आगमन
रायपुर श्रीरामकिंकर विचार मिशन द्वारा 18 दिसंबर, सोमवार से महाराजा अग्रसेन कॉलेज आॅडोरियम भीमसेन भवन...
रायपुर
श्रीरामकिंकर विचार मिशन द्वारा 18 दिसंबर, सोमवार से महाराजा अग्रसेन कॉलेज आॅडोरियम भीमसेन भवन समता कॉलोनी में आयोजित श्रीराम कथा वाचन के लिए स्वामी मैथलीशरण महाराज (भाईजी) का शनिवार की शाम को रायपुर आगमन हो रहा है। यह जानकारी श्रीरामकिंकर विचार मिशन के डा. नवनीत जैन और पुरुषोत्तम सिंघानिया ने विज्ञप्ति में दी।
उन्होने बताया कि स्वामी मैथलीशरण महाराज (भाईजी) शनिवार की देर शाम रायपुर पहुंचेंगे और 17 दिसंबर से दैनिक प्रार्थना प्रात: 8.30 बजे से 10 बजे तक श्रीरामकिंकर हॉस्पिटल पुरानी बस्ती में प्रारंभ होगी जो समापन तक नियमित रुप से चलेगी।