मध्य प्रदेश Info RSS Feeds

मां विंध्यवासिनी दुर्गोत्सव समिति की आज भक्तिभाव से निकालेगी विसर्जन शोभायात्रा

Today the immersion procession of Maa Vindhyavasini Durga festival committee will be taken out with devotion

Mon, 14 Oct 2024 10:56:47 +0000

दीवाली को देखते हुए निगम ने 94 कचरा वाहन बढ़ाए:इंदौर में सामान्य दिनों में रोजाना 1200 टन कचरा निकलता है, दीपावली पर बढ़ जाती है मात्रा

इंदौर शहर में हर साल दीपावली की सफाई के दौरान सूखे कचरे की मात्रा बढ़ जाती है। सामान्य दिनों में हर रोज लगभग 1200 टन कचरा निकलता है, लेकिन आने वाले 25 दिनों तक यह मात्रा 1500 टन तक पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए नगर निगम ने 94 कचरा वाहन बढ़ाए हैं, ताकि शहर से कचरा समय पर उठे और कोई शिकायत नहीं मिले। महापौर ने दिए निर्देश इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निर्देश दिए हैं कि शहर की सफाई और कचरा उठाने में अव्यवस्था नहीं हो। समय पर कचरा उठाया जाए। इसके लिए यदि और ज्यादा संसाधन लगाने पड़े तो लगाए जाएंगे। आवासीय क्षेत्र और बाजारों में हुआ फायदा नगर निगम शहर में हर दिन लगभग 500 वाहनों से कचरा कलेक्शन करता है। दीपावली पर होने वाली सफाई के दौरान लोगों के घरों से बड़ी संख्या में कबाड़ निकलता है। जिसमें जूते, कपड़े, प्लास्टिक, बिस्तर, कागज, लकड़ी सहित अन्य अनुपयोगी समान होता है। बाजारों से भी कचरे की मात्रा दोगुनी हो जाती है। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने आवासीय क्षेत्र की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी है। इससे कचरा कलेक्शन आसान हुआ है। वहीं बाजारों में ओपन गाड़ियां लगाई गई है। इससे दो से तीन बार गाड़ी कचरा कलेक्शन के लिए पहुंच रही है।

Sun, 13 Oct 2024 04:50:59 +0000

सिंगरौली में बुराई के प्रतीक रावण का दहन:चुन कुमारी स्टेडियम में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम; जनप्रतिनिधि और अधिकारी हुए शामिल

सिंगरौली जिले में परंपरागत तरीके से रामलीला का मंचन किया गया और उसके बाद भव्य तरीके से रावण वध किया गया। इस दौरान आतिशबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम बैढ़न के राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसके पहले रावण वध का कार्यक्रम रामलीला ग्राउंड पर हुआ करता था। लेकिन इस साल रावण वध का कार्यक्रम चुन कुमारी स्टेडियम में किया गया। इस दौरान स्टेडियम में रामलीला का मंचन किया गया। इसमें भगवान राम ने रावण का वध किया। इसके बाद स्टेडियम में खूबसूरत आतिशबाजी की गई। रावण वध के इस कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता मौजूद रहीं। उन्होंने भगवान राम की आरती उतारी और सबको विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। रावण के पुतले का दहन रात 11 बजे किया। रावण वध के बाद हजारों की संख्या में आए लोग जय श्रीराम के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरें...

Sun, 13 Oct 2024 04:50:59 +0000

मंडला में देर रात हुआ रावण दहन:धू-धू कर जला रावण का अहंकार; बारिश के चलते रुका कार्यक्रम

मंडला जिले में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा पारंपरिक तरीके और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दशहरा पर देवी विसर्जन के साथ ही रावण दहन किया गया। मंडला में रावण दहन का मुख्य आयोजन प्रेरणा परिवार के देखरेख में ऑडिटोरियम के सामने हुआ। जहां श्रीराम-लक्ष्मण ने वानर सेना के साथ मिलकर रावण का वध कर उसका दहन किया। बारिश की वजह से प्रेरणा परिवार का रावण दहन कार्यक्रम तय समय से करीब डेढ़ घंटे देर से शुरू हुआ। ग्राम भपसा टोला के रामलीला मंडल ने रावण वध का चित्रण किया। राम के बाण मारते ही दशानन का अहंकार धू-धू कर जल गया। बारिश की वजह से कार्यक्रम में आंशिक व्यवधान हुआ। लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। रावण दहन के साथ ही पूरा परिसर जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो गया। दशहरा मैदान की तस्वीरें

Sun, 13 Oct 2024 04:50:58 +0000

स्टूडेंट को अगली क्लास में प्रमोट करने की डेट बढ़ी:कॉलेजों में प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया अब 25 अक्टूबर तक

कॉलेजों में प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया को 25 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। कॉलेज रिव्यू और पूरक परीक्षा के चलते स्टूडेंट्स को प्रमोट करने में परेशानी हो रही थी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को भी कॉलेजों ने अवगत करा दिया है। यूजी सेकेंड और थर्ड और पीजी कोर्स के थर्ड सेमेस्टर में स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाना है, लेकिन रिव्यू और पूरक परीक्षा के चलते अगली कक्षाओं में प्रमोट करने में कॉलेजों को दिक्कतें आ रही है। इस संबंध में कॉलेजों ने उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया है। इसके बाद प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है। इसके तहत स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में 25 अक्टूबर तक प्रमोट किया जाएगा। विभाग के फैसले से स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिली है। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें फर्स्ट और सेकेंड ईयर में एक या दो विषय में सप्लीमेंट्री आई है या किसी कारण से रिव्यू रिजल्ट नहीं आया है, उन्हें खास तौर से फायदा होगा। प्रवेश नवीनीकरम की प्रक्रिया जुलाई से चल रही है। उन स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया है, जिन्होंने यूजी फर्स्ट-सेकेंड ईयर की मुख्य परीक्षा पास कर ली है। 70 परसेंट की क्लासेस भी शुरू हो गई है। जबकि रिव्यू रिजल्ट और पूरक परीक्षा का इंतजार करने वाले स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने का मामला अटका हुआ है, हालांकि कुछ कॉलेजों को स्टूडेंट्स को अस्थायी प्रवेश दिया है। बता दें देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षा 22 अक्टूबर से है।

Sun, 13 Oct 2024 04:50:58 +0000

आग में फंसे लोगों का रेस्क्यू, साड़ी से बांधकर उतारा:भोपाल के करोंद में 3 मंजिला बिल्डिंग पर फंसा था परिवार; 5 बच्चों समेत 9 को बचाया

भोपाल के करोंद इलाके में एक 3 मंजिला बिल्डिंग में शनिवार-रविवार रात 3 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थर्ड फ्लोर पर सो रहा एक परिवार इसकी चपेट में आ गया। नीचे उतरने का रास्ता कोई रास्ता नहीं था। इसके चलते दीवार पर करीब 30 फीट लंबी सीढ़ी और साड़ी से बांधकर परिवार के 5 बच्चे, एक बुजुर्ग समेत 9 सदस्यों का रेस्क्यू किया गया। एक्सपर्ट की माने तो यह हाई रेस्क्यू था, क्योंकि थोड़ी की लापरवाही या खामी होती तो किसी की भी जान जा सकती थी। सबसे पहले गोदाम में आग लगी, फिर मकान तक पहुंची घटना करोंद के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। यहां 3 मंजिला बिल्डिंग है। ग्राउंड फ्लोर पर कबाड़े का मंजूर खान का गोदाम है, जबकि सबसे ऊपर एक परिवार रहता है। आग की वजह से गोदाम के अंदर से धुआं निकलने लगा और आग भड़क गई। देखते ही देखते आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इधर, निशातपुरा पुलिस और रहवासी भी इकट्‌ठा हो गए। आग से घिरा था रास्ता, इसलिए हाई रेस्क्यू किया आसपास आग देखकर परिवार दहशत में आ गया। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया, गोदाम के पास से ही बिल्डिंग के ऊपर जाने का रास्ता था, लेकिन यह आग से घिरा था। ऐसे में परिवार का हाई रेस्क्यू करने का निर्णय लिया। करीब 30 फीट ऊपर तक जाने के लिए दमकल की सीढ़ियों को लगाया गया। फिर गोदाम के पड़ोसी जिम संचालक मो. रजी ने साड़ियों से पीड़ितों को बांधकर सुरक्षित उतारा। निशातपुरा थाने के आरक्षक योगेश सिंह ने भी छत पर चढ़कर परिवार को सुरक्षित नीचे उतारा। बिल्डिंग में ये फंसे थे फायर फाइटर यादव ने बताया, बिल्डिंग में 60 वर्षीय इकराम खान फंसे थे। ये दिव्यांग है। इस वजह से इन्हें साड़ी से बांधकर नीचे उतारा गया। इनके साथ उन सदस्यों को भी साड़ी से बांधा गया, जो डर रहे थे या उतर नहीं सकते थे। बिल्डिंग में इकराम खान के अलावा, हीना, शाहीन बी, हुमैरा बी समेत 8 साल का सादिल, 4 साल की यामिन, 12 साल का अफरान, 5 साल की जुनेरा और 6 महीने का हालिमा का भी रेस्क्यू किया गया।

Sun, 13 Oct 2024 04:50:57 +0000

मुरैना पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन:सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया पूजन

दशहरा पर्व के अवसर पर शनिवार को मुरैना पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शिवमंगल सिंह तोमर थे। उनके साथ में सबलगढ़ विधायक सरला रावत और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दाैरान पुलिस महा निरीक्षक चंबल रेंज सुशांत कुमार सक्सेना, उप महानिरीक्षक कुमार सौरभ, एसपी समीर सौरभ और अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ने मां काली की पूजा अर्चना की। उसके बाद हवन पूजन और आरती का आयोजन हुआ। कुष्मांडा काटकर दी बलि इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवमंगल सिंह तोमर ने कुष्मांडा फल की प्रतीकात्मक बलि दी। शस्त्र और वाहनों का हुआ पूजन पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने पुलिस बल की ओर से उपयोग में लाए जाने वाले शस्त्रों का पूजन विधि विधान से किया। इसके बाद पुलिस लाइन में खड़े पुलिस के वाहनों का भी पूजन किया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन मुरैना के रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री नहीं आए मुरैना कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा को आमंत्रित किया गया था। लेकिन, उनके नहीं मौके पर नहीं पहुंचे तथा उनकी जगह क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा पूजन कार्यक्रम को संपादित कराया गया। पुलिस बल ने किया हवाई फायर कार्यक्रम के दौरान हवाई फायर करने की परंपरा को निभाते हुए मुरैना पुलिस बल ने हवाई फायर किया।

Sat, 12 Oct 2024 06:33:16 +0000

इंदौर; घर के बाहर पूजन सामग्री रखने पर विवाद, मारपीट:पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया

इंदौर में घर के बाहर पूजन सामग्री रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। बेटमा थाना पुलिस के अनुसार फरियादी तिलका बाई(56) निवासी सनावदा रोड बेटमा की शिकायत पर रोहित सिंह और सत्यनारायण के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना फरियादी के घर के सामने बेटमा की है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि घर के सामने रोड पर आरोपी सत्यनाराण ने पूजा की सामग्री रख दी। फरियादी ने उठाने का बोला तो आरोपी सत्यनाराण और रोहित गाली देने लगा। मारपीट में फरियादी को हाथ पैर में चोट लगी। उमेश बीच बचाव करने आया तो रोहित ने लकड़ी के डंडे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज वहीं मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआइआर दर्ज की है। फरियादी सत्यनाराण तोमर ( 54) निवासी सनावदा रोड बेटमा की शिकायत पर आरोपी उमेश और दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि घर सामने पूजा की सामग्री रख थी। इस बात को लेकर आरोपी दीपक और उमेश ने गाली दी। पत्थर, लकड़ी से मारपीट की। जिससे फरियादी को पसली और रोहित के सिर में चोट लगी। जान से मारने की धमकी दी।

Sat, 12 Oct 2024 06:33:15 +0000

गुना विजयादशमी पर विधायक ने किया शस्त्र पूजन:कलेक्टर-एसपी ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं; पुलिस वाहनों की उतारी आरती

विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया। विधायक पन्नालाल शाक्य, कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह और SP संजीव सिन्हा ने पूजन-अर्चन किया। पारंपरिक रीति-रिवाज और विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की गई। प्रतीक स्वरूप तलवार से तुमड़े की बलि दी गई। विजयादशमी पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पूरे विधि विधान एवं नियमों के अनुसार शस्त्रों एवं पुलिस के वाहनों का पूजन किया गया। साथ ही जिले की खुशहाली एवं उन्नति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया। पहली बार जनप्रतिनिधि हुए शामिल बता दें कि यह पहला मौका है जब पुलिस लाइन में हुए शस्त्र पूजन में जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सरकार ने इस बार कहा था कि सभी जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक शस्त्र पूजन में शामिल होंगे। हालांकि, प्रभारी मंत्री आज इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। गुना विधायक पन्नालाल शाक्य के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम की समाप्ति आरती के साथ हुई। इसके बाद वाहनों की पूजा की गई। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समस्त जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस लाइन में आयोजित दशहरा पूजन कार्यक्रम में ASP मान सिंह ठाकुर, SDM शिवानी पांडे, प्रभारी CSP भरत नौटिया, SDOP युवराज सिंह, विवेक अष्ठाना, दीपा डुडवे, दिव्या राजावत, तहसीलदार शहरी गौरीशंकर बैरवा, RI पूजा उपाध्याय सहित थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Sat, 12 Oct 2024 06:33:15 +0000

शिवपुरी में नवमीं की रात मां की मूर्तियों का विसर्जन:सुबह 4 बजे तक चला; हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़, कार्यक्रम हुए आयोजित

शिवपुरी में शारदीय नवरात्र के आखरी दिन शुक्रवार की रात यानी नवमी के दिन माता की मूर्तियों का विसर्जन हुआ। डीजे- ढोल के साथ झांकिया माधव चौक चौराहे से होकर निकली। युवा विसर्जन के दौरान भजनों पर थिरकते रहे। विसर्जन का सिलसिला सुबह चार बजे तक चलता रहा। इस दौरान माधव चौक पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बता दें कि शारदीय नवरात्र महोत्सव का समापन नवमी शुक्रवार को कन्या भोज के साथ हुआ। माता के पंडालों में हवन पूजन होने के बाद देवी मां की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए दिन भर लोग तैयारी में जुटे रहे। शुक्रवार की रात से बड़ी प्रतिमाओं की झांकियां शहर के मुख्य चौक चौराहों से होकर गुजरीं। इधर शहर के माधव चौक पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां समिति द्वारा सोलो डांस, ग्रुप डांस, सुन्दर विमान, सुन्दर मूर्ति, आकर्षक पंडाल और बैंड की प्रतियोगिताएं आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। रात्रि में ही माता की मूर्ति को विसर्जन के लिए गणेश कुंड, सुरवाया तालाब और अमोला पुल पर ले जाया गया इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Sat, 12 Oct 2024 06:33:13 +0000