आयुष राज्य मंत्री कावरे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
राहत कार्य तेज करने के दिये निर्देश भोपाल आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने...
राहत कार्य तेज करने के दिये निर्देश
भोपाल
आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने शनिवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर कहा कि संकट की घड़ी में उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जायेगी। राज्य मंत्री कावरे ने ग्राम नेवरगाँव, लवेरी, मोहगांव, कुम्हारी, लामता और भोंडवा का दौरा कर प्रभावित व्यक्तियों से बात की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तत्काल उन क्षेत्रों का दौरा करें जहाँ अतिवृष्टि से ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने मुआवजा संबंधी प्रकरण जल्द तैयार करने के निर्देश भी दिये। राज्य मंत्री कावरे ने प्रभावित क्षेत्रों में दवाई और राशन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। राज्य मंत्री ने पोल्ट्री फार्म और मत्स्य पालन करने वालों को हुई नुकसान की जानकारी भी ली। मंत्री कावरे ने अधिकारियों से कहा कि वे मुआवजा संबंधी प्रकरण तैयार कर अंतिम सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर आवश्यक रूप से लगायें। राज्य मंत्री कावरे ने प्रभावित क्षेत्र लामता में भी अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें राहत संबंधी कार्य पूरी सजगता के साथ किये जाने के निर्देश दिये।