एशिया कप विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों का अहम हिस्सा: टिम साउदी
मुंबई विश्वकप शुरू होने में अब जबकि दो महीने से भी कम समय बचा है...
मुंबई
विश्वकप शुरू होने में अब जबकि दो महीने से भी कम समय बचा है तब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि एशिया कप हर चार साल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए भारत की तैयारियों का बड़ा हिस्सा होगा।भारत ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया है। उसने केएल राहुल के बैकअप के रूप में संजू सैमसन को भी टीम में रखा है।
साउदी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘विश्वकप से पहले आप जितना हो सके साथ में मिलकर खेलना चाहते हो। लेकिन मुझे लगता है कि आप एशिया कप पर ध्यान दे रहे हो। अपनी टीम को एक साथ खेलने का मौका देने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मेरा मानना है कि एशिया कप भारत की तैयारियों का बड़ा हिस्सा होगा।''
साउदी ने माना कि भारतीय बल्लेबाजों ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए उचित रणनीति तैयार की होगी लेकिन साथ ही कहा कि उनके हमवतन ट्रेंट बोल्ट और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को टीम में रखना हमेशा फायदे का सौदा होता है। बल्लेबाज अमूमन ऐसे गेंदबाजों का कम सामना करते हैं। बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट बेहतरीन गेंदबाज हैं और बरसों से कई खिलाड़ियों के लिए सरदर्द बने हुए हैं।''
साउदी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह बड़ा मसला होगा। भारत के पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने प्रत्येक गेंदबाज के लिए ठोस रणनीति तैयार कर रखी होगी।''
इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि केन विलियमसन विश्वकप तक फिट हो जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘केन विश्वकप तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। विश्वकप करीब होने तक हम नहीं जानते कि वह उपलब्ध रहेंगे या नहीं। केन के मामले में हमें इंतजार करना होगा।''
सीएट पुरस्कारों में गिल का जलवा, सूर्यकुमार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20, दीप्ति सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं
मुंबई
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सोमवार को यहां सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कारों के तहत मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। गिल को इसके अलावा मेन्स इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर और वनडे बैटर ऑफ द ईयर भी चुना गया।
पुरस्कार से सम्मानित होने पर गिल ने कहा, "मैं प्रतिष्ठित सीएट मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक क्रिकेटर के रूप में, यह हमेशा सीमाओं को पार करने, चुनौतियों का सामना करने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए लगातार सुधार करने के बारे में है। यह मान्यता उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बीच समानता को मजबूत करती है और मुझे और अधिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
महिला वर्ग में दीप्ति शर्मा ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, जबकि शैफाली वर्मा को अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता कप्तान के लिए सम्मानित किया गया।
सूर्यकुमार यादव को आईपीएल और टी20ई मैचों में उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए सीएट टी20 बैट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि हमवतन भुवनेश्वर कुमार को सीएट टी20 बॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।
1983 विश्व कप विजेता मदन लाल और उनके पूर्ववर्ती कपिल देव को ओपनिंग बॉलिंग पार्टनर व करसन घावरी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
न्यूजीलैंड के टिम साउदी को सीईएट इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर घोषित किया गया, उनके कप्तान केन विलियमसन को टेस्ट बैट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज घोषित किया गया। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जलज सक्सेना को डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर सीएट क्रिकेट रेटिंग्स के मुख्य निर्णायक, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, "सीएट क्रिकेट रेटिंग इस महान खेल में त्रुटिहीन प्रतिभा को पहचानने और बढ़ावा देने के लिए एक पथप्रदर्शक रहा है। इस साल के पुरस्कार विजेता खेल के वैश्विक रोल मॉडल हैं और उम्मीद है कि इससे आने वाली पीढ़ियों की महान प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।''