कभी बताया था 'बिट्स एंड पीसेस प्लेयर', अब मांजरेकर ने की जडेजा की प्रशंसा
कभी बताया था 'बिट्स एंड पीसेस प्लेयर', अब मांजरेकर ने की जडेजा की प्रशंसा
IND vs SA: सेंचुरियन टेूस्ट के पहले दिन भारत ने आठ विकेट गंवा दिए हैं.पहले दिन के खेल के बाद संजय मांजरेकर ने माना कि जडेजा के न होने से बैटिंग पर असर पड़ा.उन्होंने कहा, 'रवींद्र जडेजा की टीम में गैरमौजूदगी से निश्चित रूप से भारत की बैटिंग प्रभावित हुई.विदेश में हुए टेस्ट में उनकी बैटिंग अच्छी रही है.'
IND vs SA: सेंचुरियन टेूस्ट के पहले दिन भारत ने आठ विकेट गंवा दिए हैं.पहले दिन के खेल के बाद संजय मांजरेकर ने माना कि जडेजा के न होने से बैटिंग पर असर पड़ा.उन्होंने कहा, 'रवींद्र जडेजा की टीम में गैरमौजूदगी से निश्चित रूप से भारत की बैटिंग प्रभावित हुई.विदेश में हुए टेस्ट में उनकी बैटिंग अच्छी रही है.'