जनप्रतिनिधियों के लिए लखनऊ के हर अस्पताल में होगा अलग काउंटर
लखनऊ सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों के लिए राजधानी लखनऊ के हर अस्पताल में...
लखनऊ
सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों के लिए राजधानी लखनऊ के हर अस्पताल में अब एक अलग काउंटर होगा। उस काउंटर में नियुक्त अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर भी बोर्ड पर डिस्प्ले किया जाए। शासन ने यह व्यवस्था बुधवार रात भाजपा के विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी के साथ लोहिया अस्पताल में हुई अभद्रता के प्रकरण के बाद लिया है।
एमएलसी द्वारा मामला सदन में उठाए जाने के बाद एक डॉक्टर को बर्खास्त किया गया था। इस प्रकरण को देखते हुए शासन ने अब लखनऊ के हर अस्पताल में जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार ने शुक्रवार को लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेश जारी कर दिए। सांसद, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के लिए तत्काल काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों के अस्पताल पहुंचने पर उन्हें कोई भी असुविधा न हो। अधिकारियों व कर्मचारियों का व्यवहार मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे।