टीकमगढ़ में राज्य लोकसेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
प्रथम पाली में 1543 तथा द्वितीय पाली में 1529 अभ्यर्थी हुये शामिल टीकमगढ़ मध्यप्रदेश लोकसेवा...
प्रथम पाली में 1543 तथा द्वितीय पाली में 1529 अभ्यर्थी हुये शामिल
टीकमगढ़
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्यसेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 टीकमगढ़ में आज 6 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण रूप से आयोजित हुई। टीकमगढ़ में दो पालियों में सम्पन्न हुई परीक्षा में 2009 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 1543 अभ्यर्थी शामिल हुये तथा 466 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही द्वितीय पाली में 1529 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये तथा 480 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये टीकमगढ़ में लोकसेवा आयोग से संभागीय पर्यवेक्षक के रूप में सदस्य म.प्र. लोक सेवा आयोग डॉ. देवेन्द्र सिंह मरकाम को नियुक्त किया गया था, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सम्पन्न कराया गया।
टीकमगढ़ जिले में शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना पॉलीटेक्निक स्कूल ढोंगा रोड टीकमगढ़, शासकीय कृषि महाविद्यालय कुण्डेश्वर रोड टीकमगढ़, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बीएसएनएल एक्सचेन्ज के पास ढोंगा टीकमगढ़, शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी कन्या महाविद्यालय जेल रोड टीकमगढ़, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नम्बर 2 ललितपुर रोड टीकमगढ़ तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टैगोर भवन ललितपुर रोड टीकमगढ़ में परीक्षा आयोजित की गई।