धारदार हथियार से सास-ससुर की हत्या का आरोपित दामाद गिरफ्तार

कांकेर पखांजुर इलाके के बांदे थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पिव्ही नंबर 76 में दामाद दीपक...

धारदार हथियार से सास-ससुर की हत्या का आरोपित दामाद गिरफ्तार

कांकेर

पखांजुर इलाके के बांदे थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पिव्ही नंबर 76 में दामाद दीपक बछाड़ द्वारा धारदार हथियार से अपने ससुर सन्यासी मंडल एवं सास शोभा मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ससुर सन्यासी मंडल की मौके पर मौत हो गई एवं गंभीर रूप से घायल सास शोभा मंडल इलाज के दौरान पखांजुर सिविल अस्पताल में मौत हो गई। हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, पखांजुर पुलिस ने सास-ससुर की हत्या के आरोपी दामाद दीपक बछाड़ को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत गुरूवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से हत्या के आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

पखांजुर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सास-ससुर के हत्यारे आरोपी दामाद दीपक बछाड़ को छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से गिरफ्तार कर आरोपी दामाद दीपक बछाड़ को पखांजुर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजिबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।