फाइटर से ऋतिक रोशन की पहली झलक आई सामने, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के लुक से उड़ाए होश

फाइटर से ऋतिक रोशन की पहली झलक आई सामने, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के लुक...

फाइटर से ऋतिक रोशन की पहली झलक आई सामने, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के लुक से उड़ाए होश

फाइटर से ऋतिक रोशन की पहली झलक आई सामने, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के लुक से उड़ाए होश

मुंबई
 ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म फाइटर को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही थी. फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटडे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमंट को दोगुना करने के लिए अब फिल्म से ऋतिक का पहला लुक जारी कर दिया गया है. मकर्स ने लुक के साथ उनके किरदार को भी रीविल कर दिया गया है.

 जी हां, फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में नजर आएंगे जिन्हें उनके कॉल साइन पैटी के नाम से जाना जाता है. वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए पैटी उर्फ स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के कैप्शन में लिखा कि स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कॉल साइन: पैटी, डेजिग्नेशन: स्क्वाड्रन, पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन्स, फाइटर फॉरएवर…वहीं ऋतिक के इस लुक को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस्ड हैं. उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. 50 साल की उम्र में लोग उनकी फिटनेट देख हैरान हैं.

किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि आप इतने फाइन कैसे हो सकते हैं.. तो कई लोगों ने उनके जॉ लाइन की तारीफ करते हुए दिखे. वहीं इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. ऐसें फैंस दोनों की जोड़ी को दखने के लिए बेताब हैं. सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन में बनी इस एरियल एक्शन फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में होंगे.

वहीं ऋतिक के साथ सिद्धार्थ की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों वॉर, बैंग बैंग में एक साथ काम कर चुके हैं.फाइटर को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें ऋतिक और दीपिका हवा में स्टंट करते नजर आएंगे। यह वीएफएक्स से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। बता दें कि फाइटर अगले साल 2024, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के साथ रिलीज होगा बड़े मियां छोटे मियां का टीजर

मुंबई
आने वाले दिनों में टाइगर श्रॉफ एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। बड़े मियां छोटे मियां 2 उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।इसमें अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका हैं।अब फिल्म के टीजर से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां 2 का टीजर ऋतिक रोशन की फाइटर के साथ जारी किया जाएगा। यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।

बड़े मियां छोटे मियां 2 का टीजर एक्शन से लबरेज होगा। इसी के साथ फिल्म का प्रचार शुरू होगा।यह फिल्म अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म सुल्तान और भारत के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी।इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है।

फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।बड़े मियां छोटे मियां 2 के अलावा टाइगर सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में हैं।इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण भी हैं।अक्षय की फिल्मों की बात करें तो वह वर्तमान में फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त हाउसफुल 5 की शूटिंग में व्यस्त हैं।इसके अलावा अभिनेता स्काई फोर्स का हिस्सा हैं। मराठी फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात भी अक्षय के खाते से जुड़ी है।

08 दिसंबर को मास्क टीवी पर प्रसारित होगी वेबसीरीज 'नुक्कड़'

मुंबई
 वेब सीरीज नुक्कड़ ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी पर 08 दिसंबर को रिलीज होगी। 06 एपिसोड की वेबसीरिज नुक्कड़ मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आगामी 08 दिसम्बर से प्रसारित होने के लिए तैयार है।निर्माताद्वय चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट ने नुक्कड़ का निर्माण किया है।

मास्क ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि नुक्कड़ वेबसीरिज में दर्शकों को अभिक बेनजीर और सनम जिया के साथ वेद प्रकाश भी बेहद महत्वपूर्ण चरित्र में दिखने वाले हैं। इन तीनों ने अब तक डार्क या ग्रे शेड्स और कॉमेडी प्रधान फिल्में की थी लेकिन नुक्कड़ में इनलोगों ने कुछ लीक से हटकर काम किया है। मास्क टीवी ओटीटी का हाल फिलहाल में एक साल का सफर भी पूरा होने वाला है लेकिन इस वर्षगांठ से पहले ही नुक्कड़ की सौगात देना भी इस प्लेटफॉर्म की एक शानदार उपलब्द्धि ही है।

नुक्कड़ के मुख्य किरदार तृप्ति साहू, अपाला बिष्ट, इमरान हुसैन , रोहित बनर्जी ,सागर सैनी , वीणा ,पूजा,सौरभ,प्रीति शर्मा ,सुनील सैनी ,सतीश,रूबीना खान,प्रियंका कश्यप ,विशाल सिंह,करण मेहरा हैं। नुक्कड़ का निर्देशन अभिक बेनजीर ने किया है, वहीं छायांकन अशोक पांडा ने किया है,संगीतकार जॉय दत्ता और रुद्र मजूमदार के बनाये हुए संगीत को सुरों से सौगत डे पिरोया है,जिन्हें कलमबद्ध वशकर घोष ने किया है।