बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार इस बार लगेगा गुढियारी के कोटा में, साथ ही होगा सामूहिक कन्या विवाह
रायपुर छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर में एक बार फिर से विश्व विख्यात संत शिरोमणि पंडित...
रायपुर
छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर में एक बार फिर से विश्व विख्यात संत शिरोमणि पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) का दिव्य दरबार लगने वाला, इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की है लेकिन श्री शास्त्री 23 से 27 जनवरी तक विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा गुढियारी में भगवान हनुमान की कथा सुनाएंगे। इस दौरान स्व. श्री पुरुषोतम अग्रवाल फाउंडेशन के द्वारा कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। एक्स आर्मी फाउडेशन के द्वारा 22 शहीद जवानों के परिजनों का भी सम्मान किया जाएगा। 22 जनवरी को जहां अयोध्या में भगवान श्रीराम की स्थापना होगी वहीं छत्तीसगढ़ में बड़ी धूमधाम से भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और गुढियारी के शुक्रवारी बाजार में स्थित हनुमान मंदिर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण के साथ राम भक्त हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना किया जाएगा। बागेश्वर धाम सरकार की कथा की तैयारियों के लिए रविवार को एक बैठक आयोजित कर विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया।
उक्त जानकारी श्री बागेश्वर धाम कथा आयोजन समिति के बसंत अग्रवाल एवं श्री दिनेश मिश्रा ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि एक्स आर्मी फाउडेशन एवं स्व. श्री पुरुषोतम अग्रवाल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा गुढियारी में 23 से 27 जनवरी तक पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत पर कथा करेंगे और इनमें किसी भी दिन वे दिव्य दरबार लगा सकते हैं जिसमें वे आम नागरिकों की समस्याओं का चिट्ठी के माध्यम से समाधान करेंगे। लेकिन इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की जा रही है क्योंकि इस दिव्य दरबार में देश व विदेश से नागरिक शामिल होते हैं। कथा व दिव्य दरबार का प्रसारण संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से लाइव किया जाएगा।
बसंत अग्रवाल ने बताया कि राजधानी रायपुर में श्री बागेश्वर धाम दूसरी बार आ रहे है। आम नागरिकों को पिछली बार हुई कुछ असुविधाओं को देखते हुए इस बार भव्य मंच बनाया जाएगा ताकि उन्हें बैठने में असुविधा महसूस न हो। गाडियों की पार्किंग साइंस कॉलेज मैदान और एनआईटी के पीछे खाली जगहों किया जा सकेगा। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओ को देखने के लिए रविवार को श्री बागेश्वर धाम कथा आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई और विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इसके साथ ही एक्स आर्मी फाउडेशन के द्वारा हाल ही में शहीद हुए 22 जवानों के परिजनोंं का सम्मान किया जाएगा साथ ही स्व. पुरुषोतम अग्रवाल फाउंडेशन के द्वारा कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा, इसके लिए पंजीयन अभी से शुरू हो गया है।