ब्रेकिंग : राजस्थान के नए सीएम होंगे विधायक भजन लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा दल का फैसला, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की अहम भूमिका रही सीएम तय करने में

जयपुर. विधायक भजन लाल शर्मा राजस्थान की नए होंगे. प्रदेश भाजपा दल की उपस्थिति में...

ब्रेकिंग : राजस्थान के नए सीएम होंगे विधायक भजन लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा दल का फैसला, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की अहम भूमिका रही सीएम तय करने में

इसका ऐलान अभी अभी हुआ है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया. इससे पहले राजस्थान पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षको ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी थी, इसके अलावा पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी बातचीत की थी. विधायक भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं.

राजस्थान का मुख्यमंत्री चुनने के लिए केन्द्रीय भाजपा ने जो पर्यवेक्षक दल भेजा, उनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे शामिल हैं.

जयपुर में भाजपा के विधायक दल की बैठक जारी है। बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठक में पहुंचे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कुल तीन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हो रही है। अब से थोड़ी ही देर में सीएम पद का ऐलान हो सकता है। सूत्रों की मानें तो भाजपा सीएम के साथ ही राजस्थान में दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है।

वसुंधरा की विदाई तय?
चुनाव के समय से ही इस बात पर चर्चा जारी है कि भाजपा राजस्थान में किसी नए चेहरे को सीएम पद की कमान सौंप सकती है। इसी कारण पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ा था। अब सूत्रों की मानें तो ये तय हो चुका है कि वसुंधरा राजे राजस्थान की सीएम नहीं बन रही हैं।