26 व 30 जनवरी शुष्क दिवस घोषित

26 and 30 January declared dry day

26 व 30 जनवरी शुष्क दिवस घोषित
अम्बिकापुर । आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर सरगुजा द्वारा जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी व “महात्मा गांधी निर्वाण दिवस” 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले में संचालित समस्त देशी कम्पोजिट दुकानें, विदेशी मदिरा दुकानें, संलग्न अहाता, एफ.एल.8 तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगा। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।