AUS vs PAK Highlights: पाकिस्तान ने कर दिया भारत का काम, ऑस्ट्रेलिया को दे डाली ऐसी शर्मनाक हार, पैट कमिंस की तोड़ी हेकड़ी
AUS vs PAK Highlights: Pakistan did the job of India, gave Australia such a shameful defeat, broke the arrogance of Pat Cummins
एडिलेड:एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना है तो उसे दूसरी ओर, अपने ही मैदान पर पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार के लिए मजबूर होना पड़ा। उसे एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में कमाल कर दिया। पाकिस्तान ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवरों में 163 रनों पर ढेर कर दिया तो इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर आसानी से फतह कर लिया। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके तो बल्लेबाजी में सैम अयूब ने सबसे अधिक 82 रन बनाए।
इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के तेवर थोड़ा ढीले होंगे। एक समय तो लग रहा था कि पाकिस्तान टीम बिना कोई विकेट गंवाए ये मैच जीत लेगी, लेकिन सैम अयूब एडम जांपा को हवा में खेल बैठे और हेजलवुड के हाथों लपके गए। इस तरह से पाकिस्तान को मैच में इकलौता झटका लगा, जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम ने जांपा को विनिंग सिक्स लगाते हुए पाकिस्तानी फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया।
सैम अयूब ने 71 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के उड़ाए, जबकि बाबर आजम 30 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के दम पर नाबाद 64 रन ठोके। इससे पहले सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था, जबकि अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस हार से उसके ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बनेगा। उस पर अब सीरीज हारने का खतरा भी मंडराने लगा है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही मैदान पर पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। उसने 35 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक स्टीव स्मिथ ने 35 रन की पारी खेली, जबकि पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने एक बार फिर 5 विकेट झटके, जबकि शाहीन के खाते में 3 विकेट रहे। नसीम शाह थोड़ा महंगे रहे और 65 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया।