BBMKU में फिर से खुलेगा चासंलर पोर्टल, यूजी में हुए सिर्फ 11 हजार हुआ नामांकन

बोकारो बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की...

BBMKU में फिर से खुलेगा चासंलर पोर्टल, यूजी में हुए सिर्फ 11 हजार हुआ नामांकन

बोकारो
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की स्थिति अच्छी नहीं है. दो चरण के पहले मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 14 अगस्त को संपन्न हो जायेगी, लेकिन विवि के सभी कॉलेजों में नामांकन की स्थिति काफी धीमी है.

धनबाद व बोकारो के सभी संबद्ध कॉलेजों अब तक सिर्फ 11 हजार ही नामांकन हुआ है. इसमें अंगीभूत कॉलेजों में सिर्फ 6500 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जबकि संबद्ध कॉलेजों में 5500 नामांकन हुआ है. विवि में 13 अंगीभूत कॉलेजों में 21 हजार सीट हैं. वहीं संबद्ध कॉलेजों में करीब 11 हजार सीट हैं. इसलिए विवि ने फिर से चासंलर पोर्टल खोलने का निर्णय है.