गुनाज सीजन 2 से लेकर मैक्सिकन हाइस्ट तक... इस शुक्रवार ये वेब सीरीज हो रहीं रिलीज

From Gunaaz Season 2 to Mexican Heist... these web series are releasing this Friday

गुनाज सीजन 2 से लेकर मैक्सिकन हाइस्ट तक... इस शुक्रवार ये वेब सीरीज हो रहीं रिलीज

इंदौर। 2025 के पहले सप्ताह की शुरुआत ओटीटी प्लेटफार्मों पर शानदार मूवीज और वेबसीरीज के साथ हो रही है। इस शुक्रवार 3 जनवरी को फैंस नई रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकेंगे।

इस सप्ताह गुनाह का दूसरा सीजन आ रहा है। इसका पहला सीजन को लोगों को काफी पसंद आया, जिसके बाद दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। क्रिटिक्स की पसंद ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट भी ओटीटी पर आ रही है। इस फिल्म को अच्छा सिनेमा देखने वालों ने काफी पसंद करेंगे। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, जियोसिनेमा जैसे प्रमुख प्लेटफार्मों पर हर तरह का कंटेंट मिल रहा है।