महेश बाबू ने शुरू की एसएस राजामौली की 'SSMB29' की शूटिंग, फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का दिखेगा एक्शन अवतार

Mahesh Babu starts shooting for SS Rajamouli's 'SSMB29', Priyanka Chopra will be seen in action avatar in the film

महेश बाबू ने शुरू की एसएस राजामौली की 'SSMB29' की शूटिंग, फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का दिखेगा एक्शन अवतार

इंदौर। सुपरस्टार महेश बाबू और फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 की शूटिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को फिल्म के लॉन्च के मौके पर हैदराबाद में पूजा की गई। इस दौरान महेश बाबू मौजूद रहे। इस फिल्म को लेकर महेश बाबू के फैंस में उत्साह है।

'SSMB29' का अभी तक कोई ऑफिशियल नाम नहीं रखा गया है, लेकिन यह फिल्म अफ्रीकी जंगल की यात्रा पर बनेगी। फिल्म में महेश बाबू भगवान हनुमान से प्रेरणा लेकर एक खास चीज की खोज करने वाले बनेंगे। महेश बाबू का यह नया अवतार दर्शकों को काफी अच्छा लगेगा। महेश बाबू ने इससे पहले कभी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है। महेश के पूजा समारोह में आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रियंका चोपड़ा का फिल्म में एक्शन अवतार

इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी महेश बाबू के साथ मुख्य महिला भूमिका निभाएंगी। उनका नाम आने से फिल्म को लेकर चर्चाएं और बढ़ गई हैं। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं। प्रियंका ने फिल्म को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। वह इस फिल्म में एक्शन करती दिखाई देंगी।

फिल्म का हिस्सा बनेगा एक हॉलीवुड स्टूडियो

इस फिल्म को एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं। इसको डायरेक्ट एसएस राजामौली कर रहे हैं। महेश बाबू पहली बार एसएस राजामौली के साथ काम रहे हैं। कई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को एक बड़ी हॉलीवुड स्टूडियो भी प्रॉड्यूस करेगी। शूटिंग को वर्ल्ड वाइड होगी, जिससे यह और भी खास बन जाएगी।

महेश बाबू के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले हाल ही में उन्होंने "मुफासा: द लायन किंग" के तेलुगु वर्जन के लिए अपनी आवाज दी थी, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर आभार भी जताया था।