रायपुर : न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली रीबा बेन्नी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Raipur: Parents of Reba Benni, who won silver medal in Commonwealth Games held in New Zealand, thanked the Chief Minister

रायपुर : न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली रीबा बेन्नी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

छत्तीसगढ़ की बालिका रीबा बेन्नी ने न्यूज़ीलैंड में आयोजित  कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से पूर्व में आयोजित जनदर्शन में सहायता की माँग की थी, जिसे मुख्यमंत्री श्री साय ने सहृदयता से स्वीकार करते हुए तत्काल सहायता राशि चार लाख रूपये स्वीकृत किया था।

उक्त राशि से रीबा बेन्नी न्यूज़ीलैंड पहुँच पायी और वहाँ सिल्वर मेडल अर्जित किया। आज इस ख़ुशी को रीबा के माता-पिता ने मुख्यमंत्री के साथ साझा किया और सम्मान में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को श्रीफल भेंट कर सहायता के लिए आभार जताया।

1550/