सोनी सब के कलाकारों ने फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपनी स्कूल की यादों को ताजा किया

Sony SAB artists on the occasion of Friendship Day refreshed my school memories

सोनी सब के कलाकारों ने फ्रेंडशिप डे के अवसर पर  अपनी स्कूल की यादों को ताजा किया

फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती के बंधन और अनमोल रिश्तों की खुशी का जश्न। इस साल सोनी सब के सितारे अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करते हुए दिल को छू लेने वाली यादें और प्यार भरी दोस्ती के किस्से साझा करेंगे, जिसने उनके जीवन को आकार दिया है। शरारती कारनामों और जीवनभर बंधनों से लेकर शिक्षकों के अनमोल समर्थन तक, ये कहानियां उनके शुरुआती जीवन के वर्षों में बनी दोस्ती के स्थायी महत्व को सामने लाती हैं। 

'बादलों पे पांव है' में बानी का मुख्य किरदार निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ने कहा, "फ्रेंडशिप डे मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है। जब मैं अपने बचपन के शुरुआती दिनों को याद करती हूँ, तो मुझे सबसे प्यारी यादें तब की हैं जब हम दिल्ली में रहते थे। मेरी माँ मुझे दोपहर के खाने में पराठे देती थीं, जबकि मेरे स्कूल के दोस्त हमेशा सैंडविच और मैगी जैसे लजीज व्यंजन लाते थे। हम एक-दूसरे के साथ टिफिन शेयर करते थे क्योंकि उन्हें मेरी माँ के हाथ के बने पराठे ज़्यादा पसंद थे। मुझे उनका खाना ज़्यादा पसंद था। मैं और मेरे दोस्त तनाव-मुक्त होकर गलियों में घूमते थे। अब हम सभी साल भर काम करते हैं और इतनी बार मिल नहीं पाते हैं, इसलिए बड़े होने पर बचपन में बिताए छोटे-छोटे पल वाकई मायने रखते हैं।"

वंशज में यश तलवार की भूमिका निभा रहे शालीन मल्होत्रा ने कहा "मेरा मानना है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए दोस्ती बहुत ज़रूरी है। फ्रेंडशिप डे पर मैं अपने लड़कों के कॉन्वेंट स्कूल के दिनों के यादगार पलों को याद करता हूँ। लड़कों के स्कूल में होने के कारण हम लड़कियों के स्कूल के साथ शायद ही कभी मिलते-जुलते थे। सबसे अच्छा समय तैयार होना, सबसे अच्छा दिखने की कोशिश करना और यह देखना था कि कौन सबसे अधिक प्रभाव डाल सकता है। मैं अपने शिक्षकों को भी दोस्त मानता हूँ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम रनर-अप जीतना मेरे जीवन के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान मेरे एक शिक्षक के समर्थन से संभव हुआ। यह इस बात की याद दिलाता है कि कैसे सार्थक दोस्ती और समर्थन हमारे रास्ते को आकार दे सकते हैं और हमें अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।"

पुष्पा इम्पॉसिबल में अश्विन की भूमिका निभाने वाले नवीन पंडिता ने कहा "फ्रेंडशिप डे पर पीछे मुड़कर देखने पर मुझे स्कूल कैंटीन की याद आती है। जब फ्रेंडशिप डे पर दाल वड़ा और हॉट डॉग हम सभी के लिए बहुत अहमियत रखा करते थे। लंच ब्रेक के दौरान अपने दोस्तों के साथ खाना शेयर करना उन दिनों का मुख्य आकर्षण था। हंसी के वे पल और वह बिना शर्त वाला बंधन मुझे दोस्ती से मिलने वाली खुशियों की याद दिलाता है और स्कूल के दिनों को अविस्मरणीय बनाता है।"

ध्रुव तारा में तारा का किरदार निभाने वाली रिया शर्मा ने कहा "मैं नागपुर में अपने स्कूली जीवन की यादों को संजोकर रखती हूँ। मैं बहुत शरारती थी और हायपरएक्टिविटी को वहाँ मिले आत्मविश्वास और जिंदगीभर की मित्रता ने संतुलित किया। मेरे बहुत अच्छे शिक्षकों से मिले समर्थन और स्टेज के रोमांच ने अभिनय के प्रति मेरे जुनून को बढ़ाया। उन शुरुआती अनुभवों और आज जो भी मैं बन सकी हूं, उसे आकार देने में इस राह पर मिले दोस्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं सभी को याद दिलाना चाहती हूँ कि अपने सबसे पुराने दोस्तों को हमेशा अपने करीब रखें - वह दोस्ती ही है जो जीवन भर साथ चलती हैं।"

बादलों पे पांव है, वंशज, पुष्पा इम्पॉसिबल और ध्रुव तारा को सोमवार से शनिवार तक केवल सोनी सब पर देखें।