सिडनी टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, जसप्रीत बुमराह पहुंचे अस्पताल

Team India gets a shock during Sydney Test match, Jaspreet Bumrah admitted to hospital

सिडनी टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, जसप्रीत बुमराह पहुंचे अस्पताल

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारत को एक बड़ा झटका लग गया है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं,

जिसके बाद उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।बुमराह इस टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उनको तुरंत ही चोट के स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की। उनकी चोर की गंभीरता के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

बुमराह का शानदार प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है। उनकी इसी गेंदबाजी के दम पर भारत ने इस सीरीज में एक मैच भी जीता। बुमराह ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा था। अब चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

उन्होंने मैदान छोड़ने से पहले सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, जिसके बाद उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन ने ले ली। बुमराह के जाने से भारत की गेंदबाजी की ताकत में कमी आई है।

भारत की बल्लेबाजी का खराब प्रदर्शन जारी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सिर्फ 185 रन बनाए थे। इस पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। बुमराह ने भी 22 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए थे। मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट और पैट कमिंस ने दो विकेट हासिल किए।