बहुचर्चित 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामलाः सौरभ शर्मा के करीबी और चेक पोस्टों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर समेत चार आरक्षकों को नोटिस जारी

The much talked about 52 kg gold and 11 crore cash case: Notice issued to four constables including Saurabh Sharma's close aide and inspector posted at check posts

बहुचर्चित 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामलाः सौरभ शर्मा के करीबी और चेक पोस्टों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर समेत चार आरक्षकों को नोटिस जारी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में उनके करीबी भी रडार पर आये है। इसी कड़ी में चेक पोस्टों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर और चार आरक्षकों को लोकायुक्त पुलिस ने नोटिस जारी किया है। मामले में परिवहन इंस्पेक्टर किशोर सिंह बघेल, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर वीरेश कुमार तुमराम सहित 4 आरक्षकों को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर लोकायुक्त ने 9 दिसंबर 2024 को छापेमार कार्रवाई की थी। छापे के दौरान करोड़ों का कैश और सोना मिला था। आयकर विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना बरामद किया था। मामले उजागर होते ही प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया था। सत्ता पक्ष और विपक्ष में मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर रहा है।

परिवहन मंत्री पर मिलीभगत का आरोप

मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी और जांच जारी है। मामले में अभी ज्ञात नहीं हुआ है कि 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका था। विपक्ष ने सरकार सहित परिवहन मंत्री पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले में लोकायुक्त, ईडी और ईओडब्ल्यू कार्रवाई कर चुकी और जांच जारी है। लोकायुक्त की पूछताछ में परत-दर-परत नए खुलासे भी हो रहे हैं।